Homeदेशसड़क हादसा, कार और वैन की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की...

सड़क हादसा, कार और वैन की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की हुई मौत, 18 घायल

थेनी। तमिलनाडु के थेनी जिले में कार-वैन की टक्कर में केरल के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा, कोट्टायम के तीन लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई और इस जिले के पेरियाकुलम के पास एक पर्यटक वैन के साथ एक कार की आमने-सामने की टक्कर में 18 लोग घायल हो गए।

वहीं तीनों मृतक पेरियाकुलम की ओर कार में यात्रा कर रहे चार लोगों में से एक थे। विपरीत दिशा से आ रही टूरिस्ट वैन से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि वैन में यात्रा कर रहे लोगों और कार में सवार चौथे यात्री को चोटें आईं।

राहगीरों ने दुर्घटनास्थल पर घायलों को सड़क पर पड़ा देखा और पुलिस ने उन्हें वट्टालागुंडु, पेरियाकुलम और थेनी के सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया। टक्कर के कारण कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला कि चारों लोग कोट्टायम के रहने वाले थे।

इससे पहले तमिलनाडु के इरोड में लॉरी और एक कार की टक्कर से भीषण हादसा हो गया था। इस हादसे में एक डॉक्टर कपल की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि यह हादसा ओराची कोट्टई हाइडल इलेक्ट्रिसिटी बैराज के पास हुआ था, जब कपल अपने बेटे से मिलने के बाद मेट्टूर स्थित अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस ने आगे बताया था कि इस हादसे में घायल दोनों पीड़ितों को यहां पास के भवानी सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। वहीं, अस्पताल ले जाते समय दोनों की रास्ते में मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतकों की पहचान 75 साल के मडप्पन और उनकी 72 साल की पत्नी पद्मावती के रूप में की थी। भवानी पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe