Homeदेशहुब्बली में गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलसे दो और श्रद्धालुओं की मौत

हुब्बली में गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलसे दो और श्रद्धालुओं की मौत

हुब्बली । कर्नाटक के हुब्बली जिले में सप्ताह की शुरुआत में गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलसे दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही दुर्घटना में मरने वालों की कुल संख्या चार हो गई।
हुब्बली के साईनगर की अच्छवाना कॉलोनी में एक कमरे में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से भगवान अयप्पा के नौ भक्त बुरी तरह झुलस गए थे। पुलिस ने बताया कि घायलों में से दो लोगों ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया, जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दो और घायलों की मौत हो गई। उसमें से एक ने सुबह दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की शाम को मौत हो गई। अस्पताल में उपचाराधीन शेष पांच श्रद्धालुओं में से चार की हालत गंभीर है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe