Homeराज्यमध्यप्रदेशसौरभ शर्मा मामले की चार-चार एजेंसियां कर रहीं जांच, घर से मिली...

सौरभ शर्मा मामले की चार-चार एजेंसियां कर रहीं जांच, घर से मिली चार देशों की करेंसी  

भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले की जांच चार-चार एजेंसियां कर रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी ट्रेल और प्रॉपर्टी के दस्तावेज, तो इनकम टैक्स सौरभ के दोस्त चेतन की गाड़ी से मिले 54 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए की जांच कर रही है।
लोकायुक्त आय से अधिक संपत्ति की जांच, तो डीआरआई इस बात की जांच कर रही है कि जो सोना मिला है वह लीगल तरीके से खरीदा है या नहीं। अब काली कमाई को कॉलोनी बनाने में खपाए जाने का कनेक्शन भी जांच एजेंसियों को मिला है। एजेंसियों को सौरभ शर्मा की तलाश है, क्योंकि सारे लिंक उससे ही जुड़े हुए हैं। सौरभ अपनी पत्नी के साथ दुबई में है। भोपाल जिला कोर्ट से उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। 
लोकायुक्त को छापे में सौरभ के घर से चार देशों की करेंसी मिली है। इससे साफ है कि वह कई बार विदेश यात्राएं कर चुका है। परिवहन विभाग की नौकरी से इस्तीफा देकर सौरभ रियल एस्टेट कारोबारी बन गया था। भोपाल के शाहपुरा में वह जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर यहां 65 हजार फीट की बिल्डिंग बनवा रहा था। इसमें करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। सौरभ के रिश्तेदार कहते हैं कि स्कूल के इंटीरियर डिजाइन के सामान के लिए बीते दिनों वह चीन गया था।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe