Homeदेश यूपी, एमपी में बारिश और ओलावृष्टि का दौर, बढ़ेगी ठंड  

 यूपी, एमपी में बारिश और ओलावृष्टि का दौर, बढ़ेगी ठंड  

नई दिल्ली । यूपी में बारिश का दौर लगातार चौथे दिन शनिवार को भी जारी रहा है। नोएडा में सीजन में पहली बार बारिश के साथ ओले गिरे। इतनी ओलावृष्टि हुई कि सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। सुबह से प्रदेश के 20 शहरों में बारिश हो रही है। कई जगह तेज हवाएं चल रही हैं, इससे गलन बढ़ गई है। गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं। मुजफ्फरनगर में मकान गिरने से युवक की मौत हो गई। सुबह 32 जिलों में घना कोहरा छाया। विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।
वहीं भोपाल में शनिवार दोपहर करीब 45 मिनट तक हुई बारिश ने राजधानी को तरबतर कर दिया। मक्का के दाने के आकार के ओले गिरे और तेज हवा चली। बारिश के बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिल गई। कुछ जगहों पर पानी भर गया और ओले भी गिरे, बारिश थमने के बाद धूप निकल आई। शुक्रवार रात बारिश के बाद शनिवार सुबह भोपाल में घना कोहरा छाया रहा। सुबह 9 बजे तक कोहरा रहा, जो धूप निकलने के बाद छंटा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe