Homeराज्यबिहार के मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच...

बिहार के मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई जमकर फायरिंग

मोकामा: मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया. अब इस पर सवाल उठने लगे हैं कि कौन है सोनू-मोनू जिसने अनंत सिंह पर हमला कर दिया? क्या सोनू-मोनू गैंग अब डर जाएगा? जो बातें सामने आ रही हैं उससे साफ लग रहा है कि अभी ये लड़ाई थमने वाली नहीं है. सोनू सिंह ने मीडिया से बातचीत में अनंत सिंह को चैलेंज कर दिया है. कहा है कि हम 34 वर्ष के हैं और वे 68 के हैं. देखते हैं कौन तीव्र गति से चलता है. सोनू सिंह ने अपने आप की तुलना भगवान विष्णु करते हुए अनंत सिंह को भस्मासुर बना दिया है. 

'उनसे राजनीतिक बगावत जारी रहेगी'
सोनू सिंह ने कहा कि जिस समय घटना हुई उस समय वे खेत पटा रहे थे. लेकिन कोई अगर हमारे घर पर आकर गोली चलाएगा तो हमें क्या करना चाहिए या तो मर जाएं या पुलिस प्रोटेक्शन में चले जाएं या फिर गांव छोड़कर भाग जाएं. हम क्या करें? हम शस्त्र उठाएंगे तो लोग कहेंगे उचित नहीं है. हम दो अक्षर पढ़े हुए  हैं. उनसे राजनीतिक बगावत जारी रहेगी. सोनू ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में देखते हैं पूर्वी में उनकी क्या व्यवस्था है, उस व्यवस्था पर हम काम करेंगे.

अनंत सिंह से नहीं है कोई दुश्मनी
सोनू ने अपने आप को विवेका पहलवान का शिष्य बताया है. विवेका पहलवान अनंत सिंह के भाई हैं और दोनों कभी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हुआ करते थे. सोनू ने कहा कि अनंत सिंह से हमारी कोई अदावत नहीं रही. विवेका पहलवान और अनंत सिंह दोनों मेरे रिश्तेदार हैं. विवेका पहलवान ने पुत्र जैसा हमारा पालन पोषण किया. पढ़ने-लिखने खाने-पीने में उन्होंने सहयोग किया. हम गरीब व्यक्ति थे. सोनू ने कहा हम गरीब घर से आते हैं लेकिन कई प्रतिष्ठित और शिक्षित लोग हमारे घर में हैं. हमारे पिताजी, हमारे चाचा, हमारे भाई ये सब गजटेड अफसर हैं. 

'हमारे साथ राजनीतिक साजिश हुई है'
सोनू ने मुकेश के घर पर ताला लगाने के आरोप पर कहा कि हम वहां गए भी नहीं. हमारे साथ राजनीतिक साजिश हुई है. उनके ऊपर जितने केस हुए अनंत सिंह के कारण हुए. जेल से बाहर आने के बाद वे गृहस्थ जीवन में हैं. सोनू ने अनंत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इधर कुछ टेंडर हुआ था. टेंडर में उन्होंने कमीशन मांगा. हमने कमीशन देने से मना कर दिया. इसकी वजह से उनके घर पर फायरिंग की गई है. सोनू ने रामायण की लिखी बातों को दोहराते हुए कहा कि अनंत सिंह अपने आप को विधायक, सांसद, भगवान मानते हैं तो बाली ने भी श्री राम से पूछा था कि हमारे भाई की बात को मानकर आपने मुझे तीर मार दिया, लेकिन मेरा कसूर तो बताइए कि हमने गलती क्या की थी? यही बात मैं अनंत सिंह से पूछ रहा हूं.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe