Home खेल सिद्धार्थ देसाई ने गुजरात के लिए रणजी में रचा इतिहास, एक पारी में 9 विकेट

सिद्धार्थ देसाई ने गुजरात के लिए रणजी में रचा इतिहास, एक पारी में 9 विकेट

0
सिद्धार्थ देसाई ने गुजरात के लिए रणजी में रचा इतिहास, एक पारी में 9 विकेट

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में गुजरात के लिए खेल रहे स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 9 विकेट लेकर कमाल कर दिया. रणजी के दूसरे चरण की शुरुआत आज 23 जनवरी से हुई, जिसमें चारों तरफ सिद्धार्थ देसाई का नाम गूंज रहा है. सिद्धार्थ ने गुजरात के लिए एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर अपने नाम कर लिए. सिद्धार्थ ने पहली पारी के दौरान 15 ओवर फेंके, जिसमें 5 मेडन रहे. इस दौरान उन्होंने 2.40 की इकॉनमी से 36 रन खर्च कर 9 विकेट चटकाए. इससे पहले गुजरात के लिए फर्स्ट क्लास मैच की एक पारी में किसी भी गेंदबाज ने 9 विकेट नहीं चटकाए. इससे पहले गुजरात के लिए फर्स्ट क्लास की एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड राकेश वीनुभाई के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2012 में 8/31 का बॉलिंग फिगर हासिल किया था. 

9 विकेट के साथ तीसरा बेस्ट फिगर
इसके अलावा यह एक पारी में रणजी ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा बेस्ट बॉलिंग फिगर है. टूर्नामेंट की एक पारी का पहला बेस्ट बॉलिंग फिगर 10/49 का है, जो हरियाणा के अंशुल कंबोज ने 2024 में लिया था. मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी उत्तराखंड की टीम 30 ओवर में ही 111 रन पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए शाश्वत डंगवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35* रन स्कोर किए. 

सिद्धार्थ देसाई: फर्स्ट क्लास में 159 विकेट
सिद्धार्थ ने अब तक अपने करियर में 36 फर्स्ट क्लास और 20 लिस्ट ए मैच खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास की 48 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 26.26 की औसत से 159 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए की 20 पारियों में सिद्धार्थ ने 31.60 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए. वहीं बैटिंग करते हुए उन्होंने फर्स्ट क्लास में 410 और लिस्ट ए में 10 रन बनाए.