Homeराज्यदिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं बारिश की चेतावनी

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 5 जनवरी को सुबह के वक्त अधिकांश स्थानों पर धुंध या मध्यम कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। इस दौरान आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। शाम या रात के वक्त भी धुंध या हल्का कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 6 जनवरी को तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा वक्त में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। इसके साथ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर स्थित है। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से 4 और 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में जबकि 5 और 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके प्रभाव से 6 जनवरी को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। यही नहीं दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी 6 जनवरी को गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जनवरी को सुबह के वक्त धुंध या मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय या दिन में गरज चमक के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना है। शाम या रात के समय हल्का कोहरा भी देखा जा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 7 दिसंबर को सुबह के समय धुंध या मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिन में आसमान साफ रह सकता है। 7 दिसंबर को दिन में 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चलने की संभावना है। शाम या रात के वक्त धुंध या हल्का कोहरा छाया रहेगा। 8 दिसंबर को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। 9 और 10 दिसंबर को सुबह के समय धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। दिन में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत पर दस्तक दे सकता है। इसका असर पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों पर भी देखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe