Homeराजनीतीदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची...

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की  

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। इस सूची के मुताबिक दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष और 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं। फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, हालांकि चुनाव फरवरी 2025 में होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले, 4 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात की थी और आरोप लगाया था कि कुछ मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। वहीं नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि सांसद संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe