Homeराज्यदिल्ली में नए साल की रात सुरक्षा के कड़े इंतजाम, राजीव चौक...

दिल्ली में नए साल की रात सुरक्षा के कड़े इंतजाम, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से 9 बजे के बाद एग्जिट पर रोक

दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या को लोग हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इसके लिए पूरी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने पैरा मिलिट्री के साथ मिलकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दो साल पहले नए साल की पूर्व संध्या पर हुई कंझावला जैसी घटना न घटे, जिससे दिल्ली की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठे। इसके मद्देनजर इस बार सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त करने का निर्णय लिया गया है।

800 से अधिक PCR रातभर सुरक्षा में तैनात

इस बार दिल्ली की सड़कों पर रात भर मुस्तैद रहकर पुलिस गश्त करेगी। PCR को विशेष तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है। 8 सौ से अधिक PCR अपने-अपने इलाके में रातभर गश्त करेंगी। हर PCR के मूवमेंट को सेंट्रल कंट्रोल रूप में बैठे वरिष्ठ अधिकारी मॉनिटर करेंगे। पुलिस आयुक्त ने सभी आला अधिकारियों को चाक-चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए हैं। दोनों विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था मधुप तिवारी व रवींद्र सिंह यादव को कहा गया है कि वे अपने-अपने जोन में गश्त करें। सभी रेंज के संयुक्त आयुक्त, एडिशनल पुलिस कमिश्नर व जिले के डीसीपी व एडिशनल डीसीपी को अपने-अपने इलाके में मुस्तैद रहकर गश्त करने को कहा गया है। एसीपी व थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में रातभर गश्त करेंगे।

प्रमुख इलाकों में तैनात किया अतिरिक्त बल

सभी 15 जिले को अतिरिक्त बल मुहैया कराए गए हैं, जिन्हें जिले के डीसीपी अपने-अपने जिले में जरूरत के हिसाब से प्रमुख बाजारों, मॉल, पब, बार, रेस्तरां आदि के पास ड्यूटी लगाएंगे। सबसे अधिक सुरक्षा कनॉट प्लेस व खान मार्केट में रहेगी। यहां पूरे NCR से बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने आते हैं।

कनॉट प्लेस में शाम 8.30 बजे के बाद 'नो एंट्री'

कनॉट प्लेस में शाम 8.30 बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर सख्ती कर दी जाएगी। अधिकतर मार्गों को पिकेट लगार बंद कर दिए जाएंगे। कुछ मार्गों से केवल रेस्तरां, पब, बार व होटलों में बुकिंग कराने वाले लोगों को ही बुकिंग पास देखने के बाद प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। जगह-जगह पिकेट लगाकर जांच की जाएगी।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट बंद

नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2024) पर सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रात 9:00 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को एंट्री की अनुमति दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe