The Railway Man: देश के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में से एक माना जाता है भोपाल हादसा। इस हादसे में कई सारे बेकसूर लोगों की जानें गईं। आज भी भोपाल गैस ट्रेजेडी का जब जिक्र होता है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। क्या ये हादसा रोका जा सकता था? किस लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ? इस हादसे का असल जिम्मेदार कौन था? इस वेब सीरीज में इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे
सच्ची घटना पर बनी वेब सीरीज
साल 1984 में भोपाल गेस ट्रैजेडी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस दौरान 15 000 लोगों की जान गई थी और कई लोग इससे प्रभावित हुए थे. इससे उभरने में भोपाल को काफी वक्त लगा. भोपाल में अमेरिकन कंपनी यूनियन कार्बाइड ने प्लान्ट लगाया. उस दौरान मैनेजमेंट और कर्मचारियों की चूक की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ जिसपर ये वेब सीरीज है. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ऐसे माहौल में कुछ रियल हीरोज निकलकर आए जिन्होंने कई सारे लोगों की जान बचाई. इस केस में इन लोगों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए ये वेब सीरीज बनाई गई है जिसे फैंस की सराहना मिल रही है.