Homeराज्यफर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी कर रहे 6 शिक्षकों को जेल जाना...

फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी कर रहे 6 शिक्षकों को जेल जाना पड़ेगा

पटना । बिहार के मोतिहारी में नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र लगाने वाले बंजरिया प्रखंड के 6 शिक्षकों की नौकरी तो गई अब उन्हे जेल भी जाना पड़ेगा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा शिक्षक नियोजन में फर्जी नियोजित शिक्षकों की चल रही जांच के दौरान इन शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई। उसमें इनके   प्रमाण पत्र जाली निकले थे।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने इन शिक्षकों पर बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरिया के 2 शिक्षक सुरेश कुमार और विभा कुमारी, उमवि चिन्ताहा में पदस्थ रूबी कुमारी, उमवि अजगरी में पदस्थ शिक्षक प्रियरंजन दूबे, उमवि बंजरिया में पदस्थ विभा कुमारी और उमवि गोखुला में पदस्थ शिक्षिका सावित्री यादव शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों में पदस्थ इन शिक्षकों पर बंजरिया थाने में निगरानी विभाग ने 22 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। बंजरिया पुलिस इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई करेगी। इन फर्जी शिक्षकों की नौकरी जाने के साथ जेल जाने का खतरा बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe