Homeराज्यसभी निराश सिवाय दो लोगों के केंद्रीय बजट पर राघव चड्ढा का...

सभी निराश सिवाय दो लोगों के केंद्रीय बजट पर राघव चड्ढा का बड़ा बयान

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण द्वारा  लोकसभा में साल 2024 का बजट पेश करने के एक दिन बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर कहा है कि यह सिर्फ दो लोगों के लिए खुश करने वाला है। इससे हटकर बात करें तो उन्होंने बजट को निराशाजनक करार दिया है। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि इस बजट से लगभग सभी लोग निराश हैं। सिवाय दो लोगों के, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू। राघव चड्ढा ने आगे कहा है, जिन राज्यों ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दी, उन्हें इस बजट में सबसे कम दिया गया, जबकि बिहार-आंध्र प्रदेश जहां बीजेपी को कुछ नहीं मिला, लेकिन इन राज्यों की वजह से सरकार बनी, उनपर सब कुछ लुटा दिया गया है। दिल्ली ने केंद्र को टैक्स शेयरिंग में सबसे ज्यादा दिया लेकिन बदले में दिल्ली को कुछ नहीं दिया गया। आर्थिक रिपोर्ट से साफ है कि देश के लोगों की आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, बल्कि कीमतें बढ़ रही हैं। केंद्र सरकार ने देश के निवेशकों को पंगु बना दिया है। इस बजट ने समाज के सभी वर्गों को नाराज कर दिया है। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe