Homeदेशसिर्फ 52 फीसदी बच्चों ने हीं दी नीट यूजी परीक्षा

सिर्फ 52 फीसदी बच्चों ने हीं दी नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी परीक्षा में समय की बर्बादी की वजह से ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों की पुन: परीक्षा 23 जून यानी रविवार को आयोजित की गई थी। हालांकि दोबारा परीक्षा देने सिर्फ 813 छात्र (52%) पहुंचे। 750 छात्र (48%) अनुपस्थित रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन छात्रों की दोबारा परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया।

इन राज्यों में बनाए गए थे केंद्र

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हरियाणा, गुजरात, मेघालय, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के सात परीक्षा केंद्रों पर पुन: परीक्षा आयोजित करवाई थी। चंडीगढ़ में दो में से दोनों छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। छत्तीसगढ़ में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहले में 185 में से 70 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। दूसरे में 417 में से 241 बच्चे अनुपस्थित रहे हैं। गुजरात के सूरत में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां एक बच्चे की पुन: परीक्षा थी और वह मौजूद रहा है।

हरियाणा के झज्जर जिले के केंद्रों पर 287 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं 207 छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। मेघालय में कुल 464 बच्चों को दोबारा परीक्षा में शामिल होना था। मगर यहां 230 बच्चों ने परीक्षा ही नहीं थी। 234 बच्चे भी परीक्षा देने पहुंचे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe