Homeराजनीती50000 वोट से आगे कंगना रनौत, अरुण गोव‍िल 2500 वोट से पीछे,

50000 वोट से आगे कंगना रनौत, अरुण गोव‍िल 2500 वोट से पीछे,

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बार के चुनाव को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई शोबिज सितारे चुनावी मैदान में उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. कंगना जहां मंडी से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं.

इनके अलावा हेमा मालिनी मथुरा से, शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से, मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ सीट से, राज बब्बर गुड़गांव से, पवन सिंह काराकाट से और मलयालम स्टार सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी मैदान में उतरे. इन सभी स्टार्स की किस्मत चमकेगी या नहीं, इसका फैसला कुछ घंटों में होने वाला है.
 

कंगना हजारों वोटों से आगे, अरुण गोविल पीछे

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से बड़ी जीत मिलती दिख रही है. वो 50498 वोट से आगे हैं. वहीं मेरठ से अरुण गोविल और समाजवादी पार्टी की नेता सुनीता वर्मा के बीच कांटे की टक्कर है. अरुण अब मतगणना में पीछे चल रहे हैं. वो 2567 वोटों से पिछड़े हैं.
 

11:46 AM (55 मिनट पहले)

लगातार पिछड़ रहे निरहुआ-पवन सिंह

पवन सिंह और निरहुआ वोटिंग में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं. पावर स्टार पवन सिंह 20943 और निरहुआ 38755 वोट्स पीछे हैं.

रवि किशन ने लिया भगवान का आशीर्वाद

यूपी के गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन रुझानों में आगे चल रहे हैं. उन्होंने इंस्टा पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. चुनावी रिजल्ट आने से पहले उन्होंने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. कैप्शन में लिखा- आज प्रातः गोरखपुर के तारामंडल स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन कर महाबली श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की एवं सभी के कल्याण की कामना की.

निरहुआ-पवन सिंह वोटिंग में पीछे

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) वोट काउंट में लगातार पीछे होते दिख रहे हैं. पवन सिंह- 14012 और निरहुआ 31665 वोटों से पीछे हैं.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe