HomeBreaking Newsतेज प्रताप यादव को सीपीएल कोर्स में मिला एडमिशन, अब बनेंगे पायलट

तेज प्रताप यादव को सीपीएल कोर्स में मिला एडमिशन, अब बनेंगे पायलट

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब कॉमर्शियल पायलट बन सकेंगे। न्यूज चैनल इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक तेज प्रताप यादव को उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) के कोर्स में दाखिला लेने की मंजूरी दी है।

तेज प्रताप यादव ने 2023-2024 में कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स को करने के लिए इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव सफल रहे। उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने बीते दिनों एक पत्र के जरिए तेज प्रताप यादव को सीपीएल कोर्स में दाखिले के लिए मंजूरी दी है।

उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने सीपीएल कोर्स के लिए अभ्यर्थियों की अंतिम लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव का नाम पांचवें नंबर पर है। सीपीएल कोर्स में 20 सीट हैं। इनमें से 18 के लिए अभ्यर्थियों को चुना गया है। जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने जनरल कैटेगरी से सीपीएल कोर्स में दाखिला हासिल किया है।

तेज प्रताप यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त अपने एक्स अकाउंट में पहले जारी हुआ लाइसेंस और पायलट की अपनी वर्दी में फोटो शेयर किया था। उन्होंने मोदी सरकार से आग्रह किया था कि अगर देश के लिए जरूरत पड़ी, तो वो भी अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं।

तेज प्रताप यादव को कुछ दिन पहले ही लालू यादव ने आरजेडी और परिवार से बेदखल कर दिया था। तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की शादी की जानकारी और फोटो व वीडियो सार्वजनिक होने के बाद लालू यादव ने ये फैसला किया था।

तेज प्रताप यादव की पहले ऐश्वर्या राय से शादी हो चुकी है। दोनों का तलाक का केस अभी अदालत में चल रहा है। तेज प्रताप यादव ने लालू की ओर से सख्त रवैया अपनाए जाने पर सिर्फ इतना कहा था कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी के बेटा पैदा होने पर बधाई भी दी थी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe