HomeBreaking Newsराजा रघुवंशी हत्याकांड: राजा-सोनम का एक और वीडियो आया सामने, ट्रैकिंग करते...

राजा रघुवंशी हत्याकांड: राजा-सोनम का एक और वीडियो आया सामने, ट्रैकिंग करते समय कैमरे में हुए थे कैद

इंदौर। देश के सबसे सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा एक और नया वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह राजा रघुवंशी की मौत से पहले का आखिरी वीडियो है। शिलांग घूमने गए एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दावा किया है कि डबल डेकर ब्रिज की ट्रिप के दौरान जब वो ये वीडियो बना रहा था, तो उसके फ्रेम में राजा और सोनम रघुवंशी भी दिख गई। राजा और सोनम ऊपर की ओर चढते हुए जा रहे थे। सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी, जो पहले CCTV में दिखाई दी फिर बाद में 2 जून को राजा रघुवंशी के शव के पास भी मिली थी।

देवेंद्र सिंह नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा है, मैं 23 मई 2025 को मेघालय डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा पर गया था और वीडियो रिकॉर्ड किया था। कल मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के उस कपल की रिकॉर्डिंग मिली। सुबह करीब 9:45 का समय था, जब हम नीचे जा रहे थे और राजा-सोनम नोगरीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहे थे। मुझे लगता है कि यह इन दोनों की आखिरी रिकॉर्डिंग थी। सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी जो राजा के पास मिली थी। मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी।

उसने आगे लिखा है, जब भी मैंने वीडियो में राजा को देखा, मुझे उसके बारे में बहुत बुरा लगा। वह सामान्य दिख रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके लिए क्या इंतजार कर रहा होगा। मेरे पास एक और वीडियो है जिसमें इंदौर के 3 अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं जिन्होंने इन दोनों से 20 मिनट पहले यात्रा शुरू की थी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था।

बता दें कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की तब हत्या कर दी गई, जब वह अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून ट्रिप पर मेघालय के शिलांग गया था। 29 साल के राजा रघुवंशी की 23 मई को वेइसाडोंग फॉल्स के पास हत्या कर दी गई थी और उसका शव 2 जून को एक खाई में मिला था। पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की हत्या एक धारदार हथियार से की गई थी। पत्नी सोनम रघुवंशी जो इस मामले में मुख्य आरोपी है। सोनम को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया था। सभी पांच आरोपी सोनम, राज कुशवाह, आकाश, विशाल और आनंद में हिरासत में हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe