HomeBreaking Newsगुजरात के कच्छ में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

गुजरात के कच्छ में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने राज्य के बॉर्डर इलाके कच्छ से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम सहदेव सिंह गोहिल है जो बीएसएफ और इंडियन एयरफोर्स की खुफिया जानकारी पाकिस्तान से साझा कर रहा था। पुलिस फिलहाल सहदेव से पूछताछ कर अहम जानकारियां बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है की आरोपी आईएसआई के हेंडलर से लगातार संपर्क में रह रहा था।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उउसके मददगार लोगों की पहचान करने में भी लगी है। पुलिस को शक है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जासूस सहदेव ने राज्य के बॉर्डर से लगने वाले इलाकों में सेना की तैनाती और उनकी मूवमेंट की जानकारियां पाकिस्तान को बताई हैं। हालांकि, अभी यह जांच का विषय है।

यह कोई पहली घटना नहीं है जब गुजरात की सीमा से कोई पाकिस्तानी जासूस सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा हो। इससे पहले भी पोरबंदर क्षेत्र से एक जासूस को गिरफ्तार किया गया था। पिछले कुछ महीनों की बात करें तो भारत-पाक तनाव के बीच अबतक 12 से 13 जासूस देश के अलग-अलग सीमावर्ती क्षेत्रों से पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े पाए गए हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe