HomeBreaking Newsराजस्थान: बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी, देशनोक स्टेशन का किया उद्घाटन

राजस्थान: बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी, देशनोक स्टेशन का किया उद्घाटन

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर में हैं। ऑपरेशन संदूर के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा है। पीएम मोदी का विशेष विमान बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर उतरा। जहां से पीएम मोदी सबसे पहले बीकानेर के करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा पाठ किया।

इस दौरान उन्होंने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए तरीके से तैयार किए गए देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा 26 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

साथ ही उन्होंने देशनोक में राजस्थान के शूरवीरों की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात भी की। पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में बने 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया।

नाल एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल हरिभाई बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे तक बीकानेर में रुकेंगे।

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe