Homeराज्यछत्तीसगढ़CG NEWS- देह व्यापार का पर्दाफाश: राजधानी के दो होटलों में पुलिस...

CG NEWS- देह व्यापार का पर्दाफाश: राजधानी के दो होटलों में पुलिस की रेड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की 11 युवतियों समेत चार पुरुष गिरफ्तार…

रायपुर। रायपुर के दो होटल में रायपुर पुलिस ने दबिश दी है। होटलों में दबिश देकर पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 11 युवतियों समेत चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने होटल मालिकों को भी गिरफ्तार किया है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

रायपुर के गंज थाना क्षेत्र के दो होटलों में पुलिस ने दबिश दी है। यहां पिछले कुछ समय से अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने इसकी पुष्टि के लिए यहां मुखबिर लगाए थे। अवैधानिक गतिविधियों की पुष्टि होने एवं अन्य राज्यों से कालगर्ल बुलाकर देह व्यापार की पुख्ता सूचना के बाद एसएसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह ने सीएसपी केसरीनंदन नायक के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों होटलों में छापा मारने के निर्देश दिए।

पुलिस टीमों ने नहरपुरा इलाके में स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह स्थित गगन ग्रांड होटल में कल शाम दबिश दी। यहां दबिश देकर कमरों को खुलवाया गया और चार ग्राहकों को पकड़ा गया। इसके अलावा 11 युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन्होंने अन्य राज्यों से आकर देह व्यापार में संलिप्त होना स्वीकार किया। गिरफ्तार युवतियां छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल उड़ीसा की निवासी है।

पुलिस ने कल रात भर चली जांच और पूछताछ के आधार पर सेक्स रैकेट के संचालन में शामिल होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ गंज थाना में पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मुलाहिजा के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe