Homeराज्यछत्तीसगढ़सांसद संतोष पांडेय के प्रयास से कवर्धा में डाकघर भवन निर्माण के...

सांसद संतोष पांडेय के प्रयास से कवर्धा में डाकघर भवन निर्माण के राशि स्वीकृत, सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जताया आभार।

कवर्धा / राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय का प्रयास रंग लाया है। सांसद पांडेय के प्रयास व मांग से कवर्धा में डाकघर के भवन निर्माण हेतु केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।
सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा में डाकघर हेतु भवन नहीं होने को लेकर 1 अप्रैल 2025 को लोकसभा में प्रमुखता से मुद्दा उठाया था और शीघ्र राशि स्वीकृत करने की मांग सदन में की थी। सांसद पांडेय ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा था कि कवर्धा का मुख्य डाकघर पिछले लगभग 60 वर्षों से किराए के भवन में संचालित हो रहा है। वर्तमान में डाकघर का कार्यालय छीरपानी कॉलोनी में स्थित आरटीओ कार्यालय के ऊपर स्थित है, जहां हर महीने ₹8,130 किराया चुकाना पड़ता है। कबीरधाम जिले में 98 शाखा डाकघर संचालित हैं, लेकिन जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य डाकघर खुद अस्थायी ठिकाने पर है। जानकारी अनुसार डाकघर के भवन निर्माण के लिए आदर्श नगर में 26 डिसमिल जमीन आवंटित भी की गई है। लेकिन यहां अब तक भवन निर्माण नहीं हो पाया है। इससे कार्यालय के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया था कि 1 अक्टूबर 1854 को भारतीय डाक विभाग की स्थापना हुई, जिसे भारतीय डाक सेवा की शुरुआत माना जाता है। अष्टराज अंभोज(1925)में उल्लेख है कि कवर्धा राज्य के कवर्धा और दशरंगपुर में डाक घर का उल्लेख है। साथ ही बजट में सन 1888 में डाक तार की व्यवस्था के लिए राशि रखी गई थी। अर्थात कवर्धा में 137 सालों से डाक व्यवस्था चल रही है। लेकिन आज तक इसके लिए भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे जिलेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद पांडेय की मांग पर केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कवर्धा में डाकघर के भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान कर राशि भी आवंटित कर दी है। अब कवर्धा में डाकघर का शानदार भवन निर्माण होगा। लोगों को इसका लाभ मिलेगा और डाकघर का व्यवस्थित संचालन होगा। सांसद पांडेय ने जिले को उक्त कार्य की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe