Homeराज्यछत्तीसगढ़Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई ट्रेनें चलेंगी अब नए...

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई ट्रेनें चलेंगी अब नए रास्ते से, इन ट्रेनों का बदला गया रूट, जानिए डायवर्टेड ट्रेनों की पूरी सूची…कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं…

बिलासपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत सम्बलपुर स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग का काम किया जाएगा। इस काम के चलते 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग सरला जंक्शन, सम्बलपुर, सम्बलपुर सिटी के स्थान पर सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलाई जाएगी।

संबलपुर और सम्बलपुर शहर के बीच की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 10 यात्री ट्रेनों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके चलते इस रूट में सफर करने वाले यात्रियों को एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और उसके बाद प्रारंभ करें।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – भुवनेश्वर एक्सप्रेस

दिनांक 3, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 मई एवं 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

12880 भुवनेश्वर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

दिनांक 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 मई, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 जून, 2025 को भुवनेश्वर से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस

दिनांक 01, 08, 15, 22 और 29 मई, 05, 12, 19 और 26 जून, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

दिनांक 06, 13, 20 और 29 मई, 03, 10, 17 और 24 जून, 2025 को पुरी से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

20471 लालगढ़ – पुरी एक्सप्रेस

दिनांक 04, 11, 18 और 25 मई, 01, 08, 15, 22 और 29 जून, 2025 को लालगढ़ से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

20472 पुरी – लालगढ़ एक्सप्रेस

दिनांक 07, 14, 21 और 28 मई, 04, 11, 18 और 25 जून, 2025 को पुरी से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

20813 पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस

दिनांक 07, 14, 21 और 28 मई, 04, 11, 18 और 25 जून, 2025 को पुरी से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस

दिनांक 03, 10, 17, 24 और 31 मई, 07, 14, 21 और 28 जून, 2025 को जोधपुर से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

20807 विशाखापट्टनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस

दिनांक 02, 03, 06, 09, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30 और 31 मई, 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27 और 28 जून, 2025 को विशाखापट्टनम से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

20808 अमृतसर – विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस

दिनांक 03, 04, 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28 और 31 मई, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 और 29 जून, 2025 को अमृतसर से सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe