Homeराज्यछत्तीसगढ़विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया होटल ब्लिज इंटरनेशनल में नेचुरोपैथी...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया होटल ब्लिज इंटरनेशनल में नेचुरोपैथी सेंटर और कला प्रदर्शनी का उदघाटन

भिलाई/ विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, सांसद विजय बघेल एवं संतोष पांडे ने पाई आर्ट फाउंडेशन एवं ललित कला अकादमी समूह की पेन्टिंग प्रदर्शनी तथा नेचुरोपैथी सेन्टर का ब्लीज इंटरनेशनल सोमनी में उद्घाटन किया।
इस दौरान राजनांदगांव भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, खूबचंद पारख, सचिन बघेल, अनूप श्रीवास्तव, ललित जैन, मदन सेन, रमेश कुमार श्रीवास्तव, कुमुद श्रीवास्तव, डा. प्राची, विजय शर्मा, मोहन बराल, मो. नफीज विशेष रूप से मौजूद थे।साहित्यकार मेनका वर्मा ने कार्यकम में मंच संचालन किया।

इससे ब्लीज इंटरनेशनल में नेचुरोपैथी सेन्टर का उद्घाटन करते हुए डा. रमन सिंह ने इसे भारतीय चिकित्सा पद्धति की एक बड़ी सौगात कहा है। साथ ही कहा कि पूरी दुनिया आज एलोपैथी के दुष्प्रभावों से हताश है और ऐसे समय में भारत का आयुर्वेदिक उपचार एक बेहतर विकल्प हो सकता है। उन्होंने रमेश श्रीवास्तव के योगदान को मील का पत्थर निरूपित किया जो यहां ऐसी सुविधाएं मुहैया करा रहे है। वहीं सांसद विजय बघेल ने नेचुरोपैथी सेन्टर की तारीफ करते हुए कलाकारों से कहा कि आप सभी मेरे दिलों में रहते हैं। सांसद संतोष पांडे ने ब्लीज इंटरनेशनल के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। ज्ञात हो कि 19 मई को सोमनी में एक दिवसीय पेन्टिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के पचासों कलाकारो ने शिरकत किया था। प्रदर्शनी में खैरागढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व डीन शिव प्रसाद चौधरी, सुप्रसिद्ध चित्रकार हरीसेन, बी.एल. सोनी, कपिल वर्मा, किशोर शर्मा, रोहिणी पाटणकर, विनिता गुप्ता, बृजेश तिवारी, खेमलता देवांगन, पापाराव, प्रमोद श्रीवास्तव, भूपत राव बोरकर, उमाकांत ठाकुर, सारिका गोस्वामी, नेहा देवांगन, समीर, सिमरन, प्रीति, स्तुति, गुंजन, जयप्रभा, रंजीत सिंह भाटिया, रिद्धिमा दत्ता, राहुल दत्ता, प्रीति, श्यामा, मिर्ज़ा रफी, नरगिस मिर्ज़ा, रिद्धिमा पांडे, सोनल, तमन्ना, भूपेंद्र, पी. शीतल राव, गनिका, स्तुति गुप्ता, नवांशु, अराध्या, अनन्या, अभिषेक सपन, नायरा रंगारी, माही पाटणकर की पेन्टिंग प्रदर्शित की गई है। इस सफल आयोजन के लिए प्रख्यात मॉडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस.विद्यार्थी, प्रवीण कालमेघ एवं ललित कला अकादमी में छत्तीसगढ़ से प्रथम बोर्ड मेम्बर डा. अंकुश देवांगन ने समस्त कलाकारो को बधाई दी है। यह प्रदर्शनी 4 जून तक लोगों के दर्शनार्थ ब्लीज इंटरनेशनल में निशुल्क जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe