HomeBreaking Newsपीएम मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, वक्फ संशोधन कानून...

पीएम मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, वक्फ संशोधन कानून बनाने के लिए जताया आभार

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में राजनीति गरम है। वक्फ संशोधन कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुसलमानों के बोहरा समुदाय के लोग वक्फ संशोधन कानून बनाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताने के लिए उनसे दिल्ली में मुलाकात की।

गुरुवार को दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने मोदी से कहा कि यह उनकी लंबे समय से लंबित मांग थी। इन लोगों ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें उनके ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण पर भरोसा है।

वक्फ कानून पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 5 साल तक वक्फ कानून की बारीकी समझी..मुस्लिम समाज से 1700 से ज्यादा शिकायतें मिली थी..शिकायत करने वाली ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं थीं। वक्फ के नाम पर कुछ लोग गरीबों की संपत्ति कब्जा कर रहे थे। वक्फ कानून को लेकर काफी विचार-विमर्श किया गया, वक्फ एक्ट रातों-रात नहीं बना।

दूसरी ओर वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल वक्फ कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुवनाई करते हुए गुरुवार को कहा कि अगले आदेश तक वक्फ में कोई नई नियुक्ति नहीं होगी। इसके साथ ही सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है।

 

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe