Homeराज्यमध्यप्रदेशइंदौरी जज़्बा शहर को बनाता है देश में नंबर वन

इंदौरी जज़्बा शहर को बनाता है देश में नंबर वन

आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा ने बताया किस तरह है इंदौर दूसरों से अलग

इंदौर। इंदौर में ऐसा इंदौरी जज़्बा है जो दूसरे शहरों में नहीं है। इंदौरी जज़्बा ही इंदौर को लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना रहा है। आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा ने आज मातरम इंडिया समाचार पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अन्य शहरों के वरिष्ठ प्रशासक जब उनसे पूछते हैं कि उनके यहाँ भी समस्त संसाधन हैं, फिर भी वे इंदौर की बराबरी क्यों नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे सवालों के जवाब में बस यही कहा जा सकता है कि इंदौर के नागरिकों की जागरूकता और उनका जज़्बा एक ऐसी चीज़ है जो दूसरे शहरों में नहीं है। आयुक्त नगर निगम श्री वर्मा आज समाचार पत्र द्वारा आयोजित मीडिया कर्मियों और नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब इंदौर के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी, समाचार पत्र के संपादक श्री सुधाकर सिंह, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क डॉ. आर. आर. पटेल, समाजसेवी श्री राहुल पटेल एवं इंदौर शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक गण और मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe