HomeBreaking Newsन्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला पूरा, टीम इंडिया ने 4 विकेट...

न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला पूरा, टीम इंडिया ने 4 विकेट से हराकर जीती चैंपियंस ट्रॉफी

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने 12 साल बाद फिर से इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और लगातार दूसरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल की।

भारतीय टीम ने अब तक कुल तीन बार यह खिताब जीता है, जिससे वह सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की थी और 2013 में इसे पूरी तरह अपने नाम किया था। अब 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार यह उपलब्धि हासिल की।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद वह 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर बनाने में सफल रहे।

वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत तो दी लेकिन इसके बाद अचानक विकेट गिरने से कीवी टीम ने मुकाबले में वापसी की।

हालांकि अंत में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया, लेकिन हार्दिक जब भारतीय टीम को 11 रन जीत के लिए चाहिए थे तो उससे पहले 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 49 ओवर्स में भारतीय टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

इस जीत के साथ भारत ने 25 साल पुरानी हार का बदला भी पूरा कर लिया। साल 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब भारत के लिए एक शानदार पारी खेली गई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में बाजी पलट दी थी। इस बार भारत ने दमदार प्रदर्शन कर इतिहास बदल दिया और चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe