Homeराज्यछत्तीसगढ़अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया मनेंद्रगढ़ महाविद्यालय का दौरा

एमसीबी/मनेंद्रगढ़

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय पीजी महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में संत गहरा गुरु  विश्वविद्यालय, अम्बिकापुर, सरगुजा के कुलपति प्रो.पी पी सिंह का आगमन हुआ। जहाँ मनेंद्रगढ़ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शामली चक्रवर्ती एवं प्रो.रश्मि तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

         कार्यक्रम में सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र-छात्राओं सहित  महाविद्यालयीन अधिकारी, कर्मचारी एवं अतिथि व्याख्याताओं संग अपने विचार साझा किए। कुलपति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत महिला अधिकारी, कर्मचारी एवं अतिथि व्याख्याताओं को गुलाब के फूल सप्रेम सम्मान सहित भेट किए।  इस अवसर पर आधुनिक नारियों का समाज निर्माण में भूमिका विषय पर बौद्धिक सत्र का भी आयोजन हुआ। महाविद्यालय परिवार के लिए यह एक ऐतिहासिक पहल थी। भविष्य में ऐसी पहल होती रहेंगी।

      इस आयोजन में मनेंद्रगढ़ महाविद्याल के प्रो. डॉ शायग बाला विष्नोई, प्रो. डॉ नशिमा, प्रो.प्रभा राज, प्रो.कमलेश पटेल, प्रो.सुशील तिवारी, प्रो.सुनील गुप्ता, प्रो. रंजीत मनी, प्रो. सुशील कुमार छात्रे एवं महाविद्यालय का स्टाफ मनीष श्रीवास्तव, बीएल शुक्ला, रामखिलावन गुप्ता, श्रीमती मीणा त्रिपाठी, सुमित बड़ा, भोला रजक, कमलू सिंह आदि उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe