HomeBreaking Newsपीएम मोदी ने सिलवासा में 'नमो अस्पताल' का किया उद्घाटन, सूरत में...

पीएम मोदी ने सिलवासा में ‘नमो अस्पताल’ का किया उद्घाटन, सूरत में करेंगे रोड शो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के सिलवासा में नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। वह दोपहर 2 बजे सूरत पहुंचे और यहां से केंद्र शासित प्रदेश सिलवासा के लिए रवाना हो गए। उन्होंने यहां 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 650 बिस्तरों की क्षमता वाले दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया।

450 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण पर 460 करोड़ रुपये की लागत आई है और इससे केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। सिलवासा में पीएम ने 2587 करोड़ रुपये लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

सिलवासा में पीएम मोदी ने 2587 करोड़ रुपये लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, दादर नगर हवेली हमारी विरासत है। यहां के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है। दादर नगर हवेली की पहचान टूरिज्म से हो। इसे आधुनिक सेवाओं के लिए जाना जाए। सिलवासा एक नई पहचान के साथ उभर रहा है।

पीएम मोदी करीब 5 बजे सिलवासा से सूरत पहुंचेंगे। यहां एयरपोर्ट से लिंबायत तक उनका करीब 3 किमी लंबा रोड शो होगा। इस दौरान उनके स्वागत के लिए हर 100 मीटर पर 30 मंच बनाए गए हैं। इसके बाद लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी सूरत में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह नवसारी जाएंगे। सूरत के कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल होने वाले हैं। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए बसों और वाहनों का इंतजाम किया गया है।

पीएम मोदी नवसारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां भी वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe