Homeराज्यमध्यप्रदेशउज्जैन से बीजेपी विधायक सतीश के भाई मंगल ने जमीन विवाद को...

उज्जैन से बीजेपी विधायक सतीश के भाई मंगल ने जमीन विवाद को लेकर अपने बेटे की हत्या की

उज्जैन से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना माकड़ौन में सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है।

माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय (30) से जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद को गोली मार दी। एक गोली सिर और दूसरी छाती पर लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद शादीशुदा था, उसका एक बेटा है।

विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं मंगल

आरोपी मंगल मालवीय पूर्व ugo विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और घट्टिया से भाजपा के मौजूदा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe