Homeराज्यदिल्ली में दूल्हे का डांस बनी शादी टूटने की वजह, 'चोली के...

दिल्ली में दूल्हे का डांस बनी शादी टूटने की वजह, ‘चोली के पीछे’ गाना बना विवाद का कारण

दिल्ली: दिल्ली में एक शादी में दूल्हे का डांस इतना महंगा पड़ गया कि उसकी शादी ही टूट गई. दूल्हा दोस्तों के कहने पर 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर नाच रहा था, जिसे देखकर दुल्हन के पिता को गुस्सा आ गया. जानकारी के मुताबिक, बारात के साथ दूल्हे के दोस्त भी शादी में पहुंचे. ऐसे में दूल्हे के दोस्त उससे बॉलीवुड के हिट गाने चोली के पीछे क्या हैपर डांस करने के लिए जिद करने लगे. दोस्तों की जिद को दूल्हा मना नहीं कर पाया. ऐसे में दूल्हा भी अपने दोस्तों के साथ डांस करने लगा, लेकिन यह नज़ारा दुल्हन के पिता को पसंद नहीं आया.

दूल्हे का मजाक उड़ाना पड़ा भारी
दूल्हे को डांस करते देख बारातियों और मेहमानों में कुछ लोग उसका मजाक उड़ाने लगा. ऐसे में दुल्हन के पिता को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्हें ये सब बेहद अपमानजनक लगा. दुल्हन के पिता को दूल्हे का डांस करना इस कदर खदर खराब लगा कि उन्होंने शादी भी कैंसिल कर दी. घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दुल्हन के पिता ने कही ये बात
पिता की इस बात को सुनकर दुल्हन रोने लगी. वहीं दूल्हा भी अपने ससुर को मनाने की पूरी कोशिश करने लगा, लेकिन लड़की के पिता ने किसी की नहीं सुनी और शादी को रद्द ही कर दी. पिता का दावा है कि दूल्हे की हरकत से लोग उसके परिवार के सम्मान पर सवाल उठाने लगेंगे. हालांकि ये पहला मामला नहीं जब शादी कैंसिल हुई हो, इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं. पिछले महीने उत्तर प्रदेश के चंदौली से ऐसा मामला सामने आया था. चंदौली में आयोजित समारोह में दूल्हा बस खाने परोसने में देरी से इतना भड़क गया कि उसने शादी तोड़ दी और उसी दिन अपनी दूर के रिश्तेदार की लड़की से शादी कर ली.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe