Homeमनोरंजनअक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 100...

अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

'स्काई फोर्स' 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह अपने एक हफ्ते पूरे कर चुकी है। इसी के साथ आज यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। कमाई के मामले में भी फिल्म की रफ्तार बरकरार है। आज सिनेमाघरों में 'स्काई फोर्स' का आठवां दिन था। चलिए जानते हैं आज फिल्म ने कितनी कमाई की।

आज सिनेमाघरों में फिल्म का दूसरा शुक्रवार था। वहीं, फिल्म का मुकाबला आज शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' से भी हुआ, बावजूद इसके 'स्काई फोर्स' ने अपना जलवा दिखाया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने आठवें दिन दो करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की। हालांकि, यह बीते दिन की कमाई के मुकाबले में कम है, लेकिन फिल्म के वीकएंड पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।

फिल्म का कुल कलेक्शन
फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी, जिसकी रफ्तार को फिल्म ने जारी रखा। वहीं, आज की कमाई के बाद अब 'स्काई फोर्स' का कुल कलेक्शन 101.85 करोड़ रुपये हो चुका है। इसके साथ ही फिल्म ने आठवें दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म आज 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 99.05 करोड़ रुपये रहा। वहीं, आज इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया।

अक्षय की फिल्मों का हफ्ते भर का कलेक्शन
वहीं, 'स्काई फोर्स' के एक हफ्ते के कलेक्शन की तुलना अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों के हफ्ते भर की कमाई के साथ करें तो चलिए जानते हैं कि यह फिल्म किस नंबर पर खड़ी है।

फिल्म के कलाकार
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ सारा अली खान और निमृत कौर भी हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म में शरद केलकर, वरुण बडोला, मनीष चौधरी और मोहित चौहान भी सहायक भूमिकाओं में हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe