Homeखेलपाकिस्तान के नोमान अली ने रचा इतिहास, टेस्ट में पहली बार स्पिनर...

पाकिस्तान के नोमान अली ने रचा इतिहास, टेस्ट में पहली बार स्पिनर ने ली हैट्रिक

Noman Ali: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर मैच के पहले दिन पहले ही सेशन में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट में हैट्रिक विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए हैं। 12वें ओवर की शुरुआती तीन गेंद पर उन्होंने वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को आउट करके यह कारनामा किया। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 48वीं हैट्रिक है। नोमान से पहले टेस्ट में सिर्फ तीन ही बाएं हाथ के स्पिनर के नाम हैट्रिक दर्ज था।

पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में ओमान अली से पहले चार तेज गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं। वसीम अकरम ने दो बार टेस्ट में हैट्रिक लिया है। 1999 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 दिन के अंदर दो बार हैट्रिक ले लिया था। 2000 में ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने हैट्रिक लिया था। उन्होंने भी श्रीलंका के खिलाफ ही यह कारनामा किया। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद समी को हैट्रिक मिला था। नसीम शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ 2020 में लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लिए थे।

पाकिस्तान घरेलू टेस्ट के लिए स्पिन ट्रैक बनवा रहा है। 12वें ओवर की पहली गेंद पर नोमान ने जस्टिन ग्रेव्स को आउट किया। स्लिप में बाबर आजम ने उनका कैच लिया। इसके बाद टेविन इमलाच नोमान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। केविन सिंक्लेयर को आउट कर नोमान अली ने हैट्रिक पूरी की। 38 साल और 110 दिन की उम्र में अली श्रीलंका के रंगना हेराथ के बाद टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के स्पिनर हेराथ ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 साल और 138 दिन की उम्र में हैट्रिक ली थी।

पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक

  • वसीम अकरम vs श्रीलंका (1999).
  • वसीम अकरम vs श्रीलंका (1999).
  • अब्दुल रज्जाक vs श्रीलंका (2000).
  • मोहम्मद सामी vs श्रीलंका (2002).
  • नसीम शाह vs बांग्लादेश (2020).
  • नोमान अली vs वेस्टइंडीज (2025). 
RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe