Homeराजनीती  केजरीवाल का नया दांव...........अगले पांच साल में दिल्ली से खत्म होगी...

  केजरीवाल का नया दांव………..अगले पांच साल में दिल्ली से खत्म होगी बेरोजगारी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। यह देखकर राजनैतिक दलों ने वादों की झड़ी लगा दी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अगले पांच साल के भीतर दिल्ली में बेरोजगारी खत्म करने का संकल्प लिया। वीडियो संदेश में केजरीवाल ने रोजगार पर अपना ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे युवाओं को रोजगार प्रदान करना होगी। हमारी टीम बेरोजगारी के मुद्दे के समाधान के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रही है।
केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में आप सरकार ने दो साल से भी कम समय में 48,000 सरकारी नौकरियां प्रदान कीं और युवाओं के लिए तीन लाख से अधिक निजी क्षेत्र की नौकरियों में मदद की। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि रोजगार कैसे पैदा किया जाता है और हमारे इरादे ईमानदार हैं। 
इसके पहले 22 जनवरी को केजरीवाल ने देश के मिडिल क्लास के मुद्दों को उठाया था। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तहत सभी 70 सीटों के लिए मतदान होना है। इसके पहले संसद में 1 फरवरी 2025 को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। केजरीवाल ने 22 जनवरी को देश के मिडिल क्लास को संबोधित कर कहा कि वह स्वयं और उनके सांसद सड़क से संसद तक मिडिल क्लास के मुद्दों को उठाएंगे। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe