Homeराजनीतीभाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और भगवंत मान को दे दिया...

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और भगवंत मान को दे दिया है ये अल्टीमेटम

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक दलों के बीच में घमासान मचा हुआ है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

प्रवेश वर्मा ने इन दोनों ही नेताओं पर 50-50 करोड़ की मानहानि का केस किया है। प्रवेश वर्मा ने केस दर्ज करने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बोल दिया कि इस पैसे का इस्तेमाल क्षेत्र के लोगों के कल्याण में किया जाएगा।

 भाजपा नेता ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को 48 घंटे के अंदर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। प्रवेश वर्मा के वकील विवेक गर्ग ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रवेश वर्मा के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए केजरीवाल और मान को 100 करोड़ रुपए का कानूनी मानहानि नोटिस भेजा गया है। 
आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने गणतंत्र दिवस से पहले खतरा बताया था। इस पर आप पार्टी ने इसे पंजाबियों का अपमान कहा था। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe