Homeराज्यमध्यप्रदेशइंदौर में तेज रफ्तार कार ने मचाया उत्पात, नशे में थे पांच...

इंदौर में तेज रफ्तार कार ने मचाया उत्पात, नशे में थे पांच युवक, दो फरार

इंदौर: इंदौर के सदर बाजार इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़कर एक दुकान और एटीएम में जा घुसी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत बाहर निकल आए। कार में सवार पांच युवकों में से दो मौके से भाग गए, जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह हादसा सदर बाजार के बाम्हनबाग कॉलोनी में रात करीब ढाई बजे हुआ।

कार एटीएम में घुसी

स्थानीय निवासी किरण दासी ने बताया कि उनकी कॉस्मेटिक की दुकान के पास एक तेज रफ्तार कार ने तीन एक्टिवा और एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गए। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़कर दुकान और एटीएम में जा घुसी। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी और कार में सवार पांचों युवक नशे की हालत में थे। हादसे के बाद दो युवक भाग गए, लेकिन आसपास के गुस्साए लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें से एक युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इस हादसे में भारी नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe