Homeमनोरंजनइंस्टाग्राम पर वायरल हुई जीनत अमान की पोस्ट, शेयर किया मुश्किल वक्त

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई जीनत अमान की पोस्ट, शेयर किया मुश्किल वक्त

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस जीनत अमान काफी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो बाल बाल बची हैं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के साथ आखिर क्या हुआ था. 

जीनत अमान की पोस्ट वायरल
जीनत ने अपने एक स्टनिंग सी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'गोलियों की वजह से घुटती हुई एक बूढ़ी महिला की तरह बोलते हुए मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि कल रात मेरे साथ क्या हुआ था.'

जीनत के गले में अटकी गोली
जीनत ने आगे लिखा, 'अंधेरी ईस्ट के एक स्टूडियो में शूट खत्म हुआ था. ये एक लंबा दिन था. मैं घर लौटी तो लिली बहुत खुश थी उसे अटेंशन देकर मैं अपने काम करने लगी. सोने से पहले मुझे ब्लड प्रेशर की दवाई खानी थी. यहीं से दर्द की शुरुआत हुई. मैंने दवाई मुंह में रखी और पानी पिया और फिर लगा कि मेरी सांस अटक गई है. एक छोटी सी गोली थी जो मेरे गले में फंस गई थी. ये इतनी अंदर थी कि इसे उगला नहीं जा सकता था और न ही निगला जा रहा था. मैं सांस ले पा रही थी लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. मैंने और पानी पिया और तब तक पीती रही जब तक गिलास खाली न हो गया हो. लेकिन गोली फंसी रही.'

आगे जीनत ने बताया, 'उस वक्त घर में एक डॉग और पांच बिल्लियों के अलावा मेरे साथ कोई नहीं था. मुझे घबराहट होने लगी थी. डॉक्टर का नंबर बिजी थी और तो मैंने अपने बेटे जहान खान को कॉल किया. वो तुरंत भागकर आया. जब तक मैं उसका इंतजार कर रही थी मेरे गले की तकलीफ बढ़ रही थी. मैं उस दवा के अलावा कुछ और सोच नहीं पा रही थी. मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद जहान आया और फिर हम डॉक्टर से मिले. डॉक्टर ने कहा कि ये समय के साथ घुल जाएगी. मैंने कुछ घंटे गर्म पानी पीते हुए इंतजार में बिताए. जब मैं सुबह उठी तो थोड़ा शर्मिंदा महसूस कर रही थी. किसी की जिंदगी में हमेशा ऐसे मुश्किल समय आते हैं. उसमें कम एक्शन और ज़्यादा धैर्य की जरूरत होती है.'

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe