Homeराज्यछत्तीसगढ़उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- नल खरीदने के...

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- नल खरीदने के लिए पैसे नहीं थे

रायपुर: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने कांग्रेस पर फिर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मंगलवार को एकात्म परिसर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने निकायों की हालत खराब कर दी, हमने उनके महापौर और अध्यक्ष होने के बाद भी विकास के लिए 7,373 करोड़ रुपए दिए। 

साव ने कहा, प्रदेश की जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही थी और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में कमल खिलेगा, जैसा कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हुआ। इस बार एक साथ चुनाव कराने का ऐलान किया गया है। पहले अलग-अलग चुनावों में आचार संहिता में 80 दिन लग जाते थे। अब समय और संसाधन की बचत होगी। उन्होंने कहा, हम एक राष्ट्र, एक चुनाव की तर्ज पर एक साथ चुनाव कराना चाहते थे और यह पहल हमारी सरकार ने की। 

लोग बिजली-पानी के लिए तरसते थे

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, हमारी सरकार ने 13 महीने में मोदी की गारंटी पूरी की, जबकि कांग्रेस ने विकास को अवरुद्ध कर दिया था, हमने इसे बढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस ने निकायों की ऐसी दुर्दशा कर दी थी कि लोग बिजली-पानी के लिए तरसते थे, नल लगाने के लिए पैसे नहीं देते थे। जबकि पार्षदों ने अपने पैसे से नल लगवाए।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe