Homeमनोरंजनअक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' की एडवांस बुकिंग में बिके बस...

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की एडवांस बुकिंग में बिके बस इतने टिकट

अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं. फिल्म को लेकर बज भी बना हुआ है लेकिन इन सबका असर एडवांस बुकिंग पर देखने को बिल्कुल ही नहीं मिल रहा है. फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग बहुत ही कम हुई है. जिसे देखकर लग रहा है कि ऐसा ही हाल रहा तो ये भी फ्लॉप हो सकती है.

स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और सारा अली खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है. ये एक्शन ड्रामा फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है उसके लिए तो रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा.

ओपनिंग डे के बिके बस इतने टिकट्स
रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स के अभी तक सिर्फ 10863 टिकट्स बिके हैं. जिससे फिल्म ने सिर्फ 47.25 करोड़ की कमाई की है. ओपनिंग डे की अगर ऐसी ही एडवांस बुकिंग रही तो इसका बुरा हाल होने वाला है.

स्काई फोर्स को रिलीज होने में अभी 2 दिन बाकी हैं. दो दिन में फिल्म की कमाई काफी बढ़ने वाली है. फिल्म के रिव्यू का भी उसके कलेक्शन पर भी काफी असर पड़ता है. इससे पहले दिन का कलेक्शन काफी अच्छा हो सकता है.

सरफिरा से भी है पीछे
अक्षय कुमार की सरफिरा साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 75 लाख की कमाई की थी. स्काई फोर्स अभी तक सरफिरा का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई है.

रिपब्लिक डे का होगा फायदा
अक्षय कुमार की फिल्म रिपब्लिक डे पर अच्छी कमाई कर सकती है. छुट्टी के दिन लोग अक्सर देशभक्ति फिल्में देखना पसंद करते हैं. देखना होगा अक्षय कुमार इस बार कोई कमाल दिखा पाते हैं या फिर से उनकी फिल्म फ्लॉप होने वाली है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe