Homeराज्यमध्यप्रदेशकांस्टेबल ने फिल्म पुष्पा के 'शेखावत' बनकर बनाई रील, कटा चालान

कांस्टेबल ने फिल्म पुष्पा के ‘शेखावत’ बनकर बनाई रील, कटा चालान

इंदौर: सिर मुंडवाकर रील बनाना कांस्टेबल को महंगा पड़ गया। क्राइम ब्रांच ने न सिर्फ उसे पकड़ा बल्कि चालान भी काटा। डीआईजी ने अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कांस्टेबल ने किसी रसूखदार के बहकावे में आकर पुष्पा फिल्म के एक एक्टर की नकल की थी। एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक बाइक चला रहा है और उसके पीछे एक पुलिसकर्मी बैठा है।

सिगरेट का धुआं उड़ाता है

दोनों फिल्म पुष्पा के एक्टर की नकल करते नजर आए। बाइक पर बैठा पुलिसकर्मी सिगरेट पी रहा था और लोग उसे शेखावत सर…शेखावत सर कह रहे थे। पुलिसकर्मी उन्हें देखकर सिगरेट का धुआं उड़ाता है। रील देखने पर पता चला कि पुलिसकर्मी पीआरटीएस में पदस्थ कांस्टेबल जितेंद्र तंवर है। बाइक चलाने वाला कमलेश डामोर है और वीडियो बनाने वाला अतुल डामोर है। एडीसीपी ने उसे और उस प्रभावशाली व्यक्ति को तलब कर फटकार लगाई। जितेंद्र ने स्पष्ट किया कि उसने न तो रील बनाई और न ही वीडियो अपलोड किया। एडीसीपी ने कहा कि इस तरह का कृत्य अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों का उल्लंघन है। रील बनानी है तो कुछ ऐसा करो जिससे विभाग का नाम रोशन हो।

हेलमेट न पहनने और सिगरेट पीने पर जुर्माना

अभिनेता जैसा दिखने से कुछ नहीं होता। हेलमेट न पहनने पर अफसरों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। सिगरेट पीने पर नगर निगम ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई की। उधर, पीआरटीएस के डीआईजी ने भी जितेंद्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe