Homeराज्यमध्यप्रदेश37 करोड़ के फर्जी बिल लगाकर 5 ठेकेदारों ने किया भुगतान प्राप्त,...

37 करोड़ के फर्जी बिल लगाकर 5 ठेकेदारों ने किया भुगतान प्राप्त, ईओडब्ल्यू जबलपुर में दर्ज एफआईआर

जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल में प्राप्त शिकायत जिसमें आवेदक द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि महाकौशल क्षेत्र के विभिन्न जिलों में अनेक सड़क ठेकेदारों ने सड़क निर्माण कार्य के दौरान डामर के फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रूपयों का अवैध रूप से भुगतान प्राप्त कर विभाग एवं शासन को हानि पहुंचाई है। उक्त शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू जबलपुर में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक श्री ए.व्ही. सिंह द्वारा की गई। 

शिकायत में जांच के दौरान संबंधित जिलों के महाप्रबंधक, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा लगाये गये सड़क निर्माण में डामरों के सत्यापित बिल जिनका भुगतान प्राप्त किया जा चुका है, उनकी प्रति प्राप्त की गई है, जो कि आईओसीएल (इण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड), एचपीसीएल (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड), बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) एस्सार एवं नायरा आदि कंपनियों के है। जिसकी जांच उपरोक्त कंपनियों से कराये जाने पर अनावेदक ठेकेदारों द्वारा लगाये गये बिल बिटुमिन (डामर) की प्रदायकर्ता कंपनी द्वारा जारी करना नहीं पाया गया है, लगाये गये बिल कूटरचित एवं फर्जी पाये गये। 

ठेकेदार (1) मेसर्स ए.डी. कंस्ट्रक्शन प्रोपराईटर श्री अनिल दुबे एफएफ-2, डीडी काम्पलेक्स, दीनदयाल चैक, विजय नगर थाने के बाजू में, जबलपुर द्वारा दो पैकेज में कुल 36,31,302/-रूपये (छत्तीस लाख, इकतीस हजार, तीन सौ दो रूपये) के बिटुमिन के 07 फर्जी इनवाईस लगाकर विभाग से भुगतान प्राप्त किया। (2) मेसर्स विश्वकुसुम इन्फ्राटेक प्रोपराईटर श्री अखिलेश मेहता 292-ए, एकता विहार, मदन महल, जबलपुर (म.प्र.) द्वारा कुल 8 पैकेजों में कुल 12,07,13,583/- रूपये (बारह करोड़, सात लाख, तेरह हजार, पांच सौ तेरासी रूपये) के बिटुमिन के कुल 45 फर्जी इनवाईस लगाकर विभाग से भुगतान प्राप्त किया गया। (3) मेसर्स वैष्णव एसोसियेट प्रोपराईटर श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह 1017, संजीवनी नगर, जबलपुर (म.प्र.) द्वारा कुल 12 पैकेज में कुल 23,57,39,632/-रूपये (तेईस करोड़, सनतावन लाख, उनतालिस हजार छः सौ बत्तीस रूपये) के बिटुमिन के कुल 42 फर्जी इनवाईस लगाकर मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण जबलपुर से भुगतान प्राप्त किया गया। (4) मेसर्स लाल बहादुर यादव प्रोपराईटर श्री लाल बहादुर यादव, रेलवे स्टेशन रोड, दादा धनीराम वार्ड, महाराजपुर, मण्डला द्वारा कुल 2 पैकेज में कुल 79,94,821/- रूपये (उनयासी लाख, चैरानवे हजार, आठ सौ इक्कीस रूपये) के बिटुमिन के 6 फर्जी इनवाईस लगाकर बिटुमिन कार्य का भुगतान मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, मण्डला से प्राप्त किया गया है। (5) मेसर्स अब्दुल अजीज प्रोपराईटर श्री अब्दुल अजीज, जबलपुर रोड, संत निरंकारी भवन के बाजू में, बिंझिया मण्डला (म.प्र.) द्वारा 2 पैकेज में कुल 21,99,332/- रूपये (इक्कीस लाख, निन्यानवें हजार, तीस सौ बत्तीस रूपये) के बिटुमिन के 3 फर्जी इनवाईस लगाकर मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, मण्डला से भुगतान प्राप्त किया गया। इस प्रकार पांच सड़क निर्माण ठेकेदारों ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से कुल 37 करोड़ के फर्जी बिटुमिन बिल लगाकर मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण से भुगतान प्राप्त कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई। सम्पूर्ण जांच उपरांत शिकायत पत्र मं लगाये गये आरोप प्रमाणित पाये जाने से अनावेदक ठेकेदार (1) मेसर्स ए.डी. कंस्ट्रक्शन प्रोपराईटर श्री अनिल दुबे एफएफ-2, डीडी काम्पलेक्स, दीनदयाल चैक, विजय नगर थाने के बाजू में, जबलपुर (म.प्र) (2) मेसर्स विश्वकुसुम इन्फ्राटेक प्रोपराईटर श्री अखिलेश मेहता 292-ए, एकता विहार, मदन महल, जबलपुर (म.प्र.) (3) मेसर्स वैष्णव एसोसियेट प्रोपराईटर श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह 1017, संजीवनी नगर, जबलपुर (म.प्र.) (4) मेसर्स लाल बहादुर यादव प्रोपराईटर श्री लाल बहादुर यादव, रेलवे स्टेशन रोड, दादा धनीराम वार्ड, महाराजपुर, मण्डला (म.प्र.), (5) मेसर्स अब्दुल अजीज प्रोपराईटर श्री अब्दुल अजीज, जबलपुर रोड, संत निरंकारी भवन के बाजू में, बिंझिया, जिला मण्डला (म.प्र.) के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भा.दं.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe