Homeराज्यअवध ओझा ने पटपड़गंज में खेला फ्री कोचिंग का दांव

अवध ओझा ने पटपड़गंज में खेला फ्री कोचिंग का दांव

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार माहौल साल 2025 की तुलना में बहुत अलग है। इस बार हर दल के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए मुफ्त बिजली, पानी, पैसा और फ्री बस यात्रा का प्रलोभन दे रहे हैं। वहीं, पटपड़गंज विधानसभा से आप प्रत्याशी अवध ओझा ने मुफ्त कोचिंग का दांव खेल दिया है। पटपड़गंज क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अवध ओझा ने एक क्यूआर कोड भी जारी किया है, जिस पर लोगों से मुफ्त कोचिंग के लिए फॉर्म भरने के लिए कहा गया है। अवध ओझा का दावा है कि पटपड़गंज से चुनाव जीतने पर वो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग देंगे। ये दावा अवध ओझा ने एक जनसभा में किया। इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर न केवल अपने दावों को पोस्ट किया बल्कि  अपने दावों को दोहराया। आप प्रत्याशी अवध ओझा के मुफ्त कोचिंग वाले दांव पर स्थानीय निवासी देवेश्वरी का कहना है कि ये बात सही है कि वो लोगों ने बच्चों को फ्री पढ़ाने का वादा किया है। वहीं, प्रियांशी ने बताया कि अवध ओझा आए थे। उन्होंने कहा कि फ्री कोचिंग खोलूंगा। उनके इस ऐलान से बच्चे खुश हुए। लोगों को लगता है कि उनका ये ऐलान मिडिल क्लास परिवार के बच्चों को ऊपर पहुंचाने में मददगार साबित होगा। दीप चंद का कहना है कि अवध ओझा का मुफ्त कोचिंग वाला दांव उनके जैसे गरीबों के बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर है। वेस्ट विनोद नगर के अरुण रावत के मुताबिक मुफ्तखोरी आदमी को कमजोर बनाती है। फ्री में कुछ नहीं चाहिए।  आप कार्यकर्ता निखिल ने बताया कि क्यूआर कोड उनके कार्यालय में उपलब्ध है। युवक क्यूआर कोड स्कैन कर फ्री कोचिंग का फॉर्म भर सकते हैं। क्यूआर कोड के जरिए फॉर्म भरने के लिए युवाओं से आईडी से लेकर आधार और नाम उम्र से जुड़ी जानकारियां मांगी जा रही हैं। आप प्रत्याशी अवध ओझा की मुफ्त कोचिंग योजना को खिचड़ीपुर में रहने वाले संजय और अन्य महिलाएं बढ़िया बता रही हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe