Homeराज्यबिहार के घोड़ासहन में पुलिस ने सत्यम इंटरप्राइजेज बरामद की ड्रग्स

बिहार के घोड़ासहन में पुलिस ने सत्यम इंटरप्राइजेज बरामद की ड्रग्स

मोतिहारी: बिहार की मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने घोड़ासहन में मेन रोड़ पर स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी करके भारी मात्रा नारकोटिकस ड्रग्स की खेप को बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नारकोटिक्स ड्रग्स जमा की गई है. इस सूचना पर पुलिस ने सत्यम इंटरप्राइजेज में छापा मारा और दुकान के मालिक के घर पर भी रेड डाली. इस दौरान भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाएं मिली. हालांकि, आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी काफी समय से ड्रग्स का काला कारोबार कर रहा है. वह नशीला दवाओं के साथ नेपाल में पकड़ा गया था. जहां उसे जेल भी हुई थी.

नेपाल जेल से छूटने के बाद फिर किया ड्रग्स का कारोबार
नेपाल जेल से छूटने के बाद भी वह नहीं सुधरा और फिर से उसी धंधे में जुट गया. पुलिस छापेमारी में उसके घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है. सिकरहना SDPO के नेतृत्व में तीन थाना की पुलिस छापेमारी में लगी हुई थी. घोड़ासहन शहर के मेन रोड़ में सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान एवं उसके आवासीय मकान से नारकोटिकस ड्रग्स की खेप को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है घर से भारी मात्रा नशीला दावा की खेप को बरामद किया गया है. जिसकी गिनती ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रही है. दावा दुकानदार सुरेन्द्र प्रसाद जयसवाल मौके से भागने में सफल रहा है. पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.

नशीली दवाएं हर जगह से बरामद
सिकरहना SDPO के अनुसार जितना थाना क्षेत्र से एक तस्कर भारी मात्रा में नशीला दावा एवं इंजेक्शन के साथ पकड़ाया था. जिसकी निशानदेही पर घोड़ासहन में छापेमारी हुई है. सुरेन्द्र जयसवाल पूर्व में भी नेपाल में भारी मात्रा में नशीला दावा के साथ पकड़ाया था. कुछ महीनों पूर्व ही नेपाल से छूट कर आया था. फिर इस गोरख धंधे में लगा हुआ था. पुलिस बैकवर्ड फारवर्ड कनेक्शन को टटोल रही है. अन्य कई दुकानदार भी पुलिस की रडार पर हैं. छापामारी अहले सुबह तीन बजे तक चली है. छापामारी के दौरान अलमीरा,पलंग ,सोफा हर जगह से नशे की दवा बरामद हुआ है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe