Homeराज्यपूर्वी दिल्ली में सड़क हादसे में यूपी पुलिस के ASI की मौत,...

पूर्वी दिल्ली में सड़क हादसे में यूपी पुलिस के ASI की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के टेल्को टी-पॉइट फ्लाईओवर पर दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। यहां हुए सड़क हादसे में यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की मौत हो गई है। हादसा बीती रात 10.35 बजे हुआ। बता दें कि 47 वर्षीय प्रदीप कुमार गाजियाबाद के ट्रैफिक सर्कल में तैनात थे। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप कुमार स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आनंद विहार ISBT से NH 24 की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टेल्को टी-प्वाइंट फ्वाईओवर पर उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि यह हिट एंड रन का मामला है। वहीं घटनास्थल से पीले रंग के नंबर प्लेट का टुकड़ा मिला है, जिसमें नंबर प्लेट के कुछ नंबर लिखे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही भगौड़े वाहन चालक और वाहन की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का सड़क हादसा देखने को मिला है। भारत सड़क हादसों के मामले में सबसे ऊपर है। यहां हर साल 1 लाख से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो जाती है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe