Homeराज्यमध्यप्रदेशमहाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की धूम, पंचामृत स्नान और भांग से...

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की धूम, पंचामृत स्नान और भांग से हुआ बाबा का श्रृंगार

कालो के काल बाबा महाकाल बड़े निराले हैं। प्रतिदिन भस्म आरती के दौरान वे भक्तों को निराले स्वरूप में दर्शन तो देते हैं, लेकिन इसके पहले उनका श्रृंगार कुछ अलग ही तरीके से होता है। आज भी पहले पंचामृत स्नान फिर भांग से श्रृंगार के बाद भस्म रमाई गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज शनिवार को हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पूजन सामग्री से आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया, वह देखता ही रह गया। भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। उसके बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई। भस्म आरती में पूरा मंदिर परिसर आज जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि पौष माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि शनिवार पर आज बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। जिसके बाद सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान करवाकर दूध, दही, शहद, शक्कर, घी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया। पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का भांग, काजू, बादाम, किशमिश, चंदन आदि से आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसे देखकर भक्त बाबा महाकाल की भक्ति में लीन हो गए और जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे। जिसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई। आज भी महाकालेश्वर मंदिर में हजारों भक्तों ने चलित भस्म आरती के माध्यम से बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान पूरे देश भर से बाबा महाकाल के श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए उज्जैन पहुंचे थे।

1 लाख की राशि का चेक भेंट किया
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दलवीर भंडारी श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। उनके द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को रुपये 1 लाख की राशि का चेक भेंट किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर के श्री आशीष दुबे द्वारा श्री भंडारी का धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मान किया गया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe