Homeराज्यछत्तीसगढ़पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक फिल्मी कहानी जैसी घटना को सच्चाई में बदलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली कर रहे थे। यह घटना आरंग थाना क्षेत्र में घटी, जहां आरोपियों ने रेत से लदी हाईवा को रोककर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर वाहन के कागजात की मांग की। जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी रमेश साहू और उनका साथी रविशंकर रजक 29 दिसंबर को मोहकम रेत घाट से रेत लेकर लौट रहे थे। रात करीब 2 बजे, चरण ढाबा समोदा के पास एक स्कॉर्पियो वाहन में सायरन और बत्ती लगी थी, जिसमें तीन लोग सवार थे। आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए हाईवा को रोका और वाहन के कागजात की मांग की। जब चालक ने कागजात दिखाने से मना किया, तो उन्होंने गाड़ी को थाने में बंद करने की धमकी दी और एक-एक हजार रुपये की वसूली की। प्रार्थी ने आरोपियों से नाम पूछा तो उन्होंने खुद को प्रवीण चन्द्राकर, भागवत वैष्णव और निखिल कुमार बाघमारे बताया। इसके बाद मामले की शिकायत दर्ज की गई और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पीएसओ द्वारा पहनी जाने वाली नीली सफारी वर्दी, स्कॉर्पियो वाहन (सीजी 04 एन 7043) जिसमें सायरन और बत्ती लगी थी, एक-एक हजार रुपये और जब्त पत्रक बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं प्रवीण चन्द्राकर(24 वर्ष), निवासी जामगांव आर, थाना जामगांव, जिला दुर्ग,भागवत वैष्णव (35 वर्ष), निवासी छिलपावन झलप, थाना पटेवा, जिला महासमुंद,निखिल कुमार बाघमारे (23 वर्ष), निवासी दुरीडीह, थाना पटेवा, जिला महासमुंद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe