Homeविदेशमोंटेनेग्रो के पश्चिमी शहर में व्यक्तिगत विवाद बना मौत का कारण, 10...

मोंटेनेग्रो के पश्चिमी शहर में व्यक्तिगत विवाद बना मौत का कारण, 10 की गई जान 

यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो के पश्चिमी शहर सेटिनजे में बुधवार को एक भयानक गोलीबारी की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं चार अन्य घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शूटर की पहचान 45 साल के एको मार्टिनोविच के रूप में की है, फिलहाल ये आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.

पुलिस ने बताया कि एको मार्टिनोविच ने सेटिनजे में गोलीबारी की. जिसमें बार मालिक, उनके बच्चे और आरोपी के कुछ परिजन मारे गए है. गोलीबारी के बाद मार्टिनोविच घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने राजधानी पाडगोरिका से लगभग 30 किलोमीटर दूर सेटिनजे में आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल फोर्स तैनात किए हैं.

मोंटेनेग्रो के प्रधानमंत्री मिलोज्को स्पाजिक ने घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया. इस दुखद घटना के मद्देनजर तीन दिन के शोक की घोषणा की. उन्होंने इसे एक भयानक त्रासदी बताते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं देश के राष्ट्रपति जाकोव मिलाटोविच ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में 10 लोगों की मौत हुई है, हालांकि कुछ प्रारंभिक रिपोर्ट्स में सात मौतों का दावा किया गया था. टेलीविजन और अन्य मीडिया ने बताया कि गोलीबारी एक बार में हुए विवाद के कारण हुई. पुलिस ने बताया कि ये कोई गैंगवॉर की घटना नही है. बल्कि व्यक्तिगत विवाद का नतीजा है.

मामले में आगे की कार्रवाई
इस घटना ने सेटिनजे और पूरे मोंटेनेग्रो में गहरी चिंता पैदा कर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. गोलीबारी की घटना के बाद से वो मौके से फरार हो गया था.
 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe