Homeराज्यट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बच्चे की मौत

ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बच्चे की मौत

नई दिल्ली । फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ में बुधवार सुबह ट्रक बैक करते समय साइकिल सवार बच्चा आ गया। दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और ट्रक को कब्जे में लिया है। स्वजन ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक 12 वर्षीय बच्चा जीतू उर्फ कैलाश शनि मंदिर के पास जेजे कॉलोनी में रहता था। बुधवार सुबह वह साइकिल चलाकर पार्क की ओर जा रहा था। स्क्रैप लदा ट्रक बैक हो रहा था। जीतू उर्फ कैलाश को ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिए के नीचे आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में जीतू को दिल्ली एम्स में भेज दिया गया। जहां जीतू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार चालक की पहचान और तलाश में जुटी है। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe