Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़-कांकेर सांसद भोजराज नाग से ट्रैक्टर व जेसीबी मालिकों ने की शिकायत,...

छत्तीसगढ़-कांकेर सांसद भोजराज नाग से ट्रैक्टर व जेसीबी मालिकों ने की शिकायत, पेमेंट न करने पर ठेकेदार को दी चेतावनी

कांकेर।

कांकेर सांसद भोजराज नाग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह ठेकेदार को चेतावनी दे रहे हैं। बताया जा है कि रावघाट इलाके के ट्रैक्टर व जेसीबी मालिकों ने ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत की थी। जिस पर सांसद जेसीबी मालिक के फोन से ठेकेदार से बात करने लगे। तभी अचानक सांसद बिफर गए और पब्लिक के सामने ही ठेकेदार को अपशब्द कहने लगे, इसका वीडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूरे मामले में ट्रेक्टर और जेसीबी मालिक ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि 28 दिसंबर की शाम भैंसगांव में रावघाट परियोजना को लेकर बैठक रखी गई थी, इसमें सांसद भोजराज नाग पहुंचे थे। समस्या बताने के दौरान उन्होंने अपनी बात रखते हुए मोबाइल से ठेकेदार की बात सांसद से कराई। वीडियो में सांसद कह रहे हैं कि कौन बौल रहे हो? ग्रामीणों का पैसा क्यों नही दे रहे हो? इस पर फोन पर दूसरी ओर मौजूद ठेकेदार अजय साहू भड़क गया और कहने लगा कौन बोल रहा है बे। इसके बाद अपशब्द कहते हुए बोला कि तुम कौन होते हो मुझे पैसा देने के लिए बोलने वाले। मामले में रावघाट पुलिस आरोपी ठेकेदार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर इसकी जांच कर रही है। रावघाट थाना प्रभारी सोमेंद्र बघेल ने कहा जेसीबी मालिक ने सांसद से ठेकेदार द्वारा गाली गलौज कर धमकी देने की शिकायत की है। मामले में जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं सांसद इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe