Homeराज्यदरभंगा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत

दरभंगा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। ये हादसा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के NH 27 दिल्ली रेस्टोरेंट के पास का बताया जा रहा है। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ट्रक गलत दिशा से आ रहा होता है। अचानक वह अपनी साइड चेंज करता है। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक के पिछले हिस्से में ट्रक ने टक्कर मार दी और फिर ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। 

CCTV फुटेज आया सामने

सामने आए CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक 16 चक्का ट्रक अचानक से अनियंत्रित्र हो कर अपने वितरित दिशा से आता है और बाइक को टक्कर मारते हुए पलट जाता है। यह पूरा दृश्य CCTV कैमरा में कैद हो गया है। वहीं हादसे में बाइक सवार युवक और युवती को आनन-फानन में लेकर अस्पताल जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक युवक की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान के खीरुआ निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए DMCH लाया गया है।

गलत दिशा से आकर मारी टक्कर

मृतक युवक संजीव कुमार के परिजन ने बताया कि मृतक का नाम राकेश कुमार है। उन्होंने बताया कि दिल्ली रेस्टोरेंट के पास ये हादसा हुआ। यहां ट्रक ने उनकी बाइक को गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ। अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके साथ की युवती की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल इस हादसे के बाद मृतक के परिजन काफी दुख में हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe