Homeराज्यपूर्णिया में 12 साल की बच्ची से 3 महीने तक दुष्कर्म, गर्भवती...

पूर्णिया में 12 साल की बच्ची से 3 महीने तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

पूर्णिया: पूर्णिया जिले में बार-बार पेट दर्द की शिकायत के बाद जब 12 साल की एक बच्ची को डॉक्टर के पास लाया गया, तो परिजनों सहित डॉक्टर के भी होश उड़ गए. डॉक्टर की जांच में सामने आया है कि बच्ची एक महीने की प्रेग्नेंट है. इस बात की जानकारी होते ही बच्ची के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला गांव का ही 48 साल का एक अधेड़ व्यक्ति है, जो अब फरार है.

जांच से हुआ गर्भवती होने का खुलासा

पूर्णिया जिले के सरसी थाने क्षेत्र में एक 12 की लड़की अपने मां-पिता और दादी के साथ रहती हैं. बच्ची के पिता दिनभर टेम्पो चलाते है. वहीं मां दुसरों के खेतों में मजदूरी करती है. बच्ची कई दिनों से पेट दर्द की शिकायत से परेशान थी. बच्ची की मां डॉक्टरों से कभी पेट दर्द तो कभी गैस की दवा लाकर खिला देती थी. कुछ दिन ठीक रहने के बाद बच्ची को फिर से पेट दर्द शुरू हो जाता था. जिसके बाद बच्ची की दादी बच्ची को लेकर बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची. यहां बच्ची के पेट में हो रहे बार-बार दर्द की जानकारी दी. डॉक्टर ने कई जांच सहित अल्ट्रासाउंड जांच भी लिखी. जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर भी सकते में पड़ गए. डॉक्टर ने जांच में पाया कि बच्ची एक माह की गर्भवती है. इसके बाद डॉक्टरों ने एक बार फिर से बच्ची की जांच की, जिसमें फिर गर्भवती होने की पुष्टि हुई. मामले की जानकारी होते ही बच्ची की दादी परेशान हो गई.

मेला और पैसे का झांसा दिया

दादी बच्ची को लेकर तुरंत घर पहुंची और परिवार को मामले की जानकारी दी. परिवार ने बच्ची से गलत करने वाले के बारे पूछा, तो उसने गांव के ही एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के बारे में जानकारी दी. बच्ची ने बताया कि जब उसके माता-पिता काम पर चले जाते थे, तो अधेड़ घर आकर गलत काम करता था. उसके लिए कुछ सामान भी खरीदकर लाता था. वहीं बच्ची को मेला देखने और खर्च के लिए पैसे भी देता था.

आरोपी ने शादी का दिया प्रस्ताव

बच्ची ने बताया कि करीब 3 महीने से आरोपी उसके साथ लगातार गलत काम कर रहा था. घटना के बाद सभी परिजन आक्रोशित होकर जब आरोपी के घर पहुंचे तो वह परिवार को पैसा लेकर चुप रहने के लिए कहने लगा. लेकिन जब परिवार नहीं मानें तो वह कहने लगा कि मैं अपने बेटे की शादी बच्ची से करवा दूंगा. परिवार वाले जब अगले दिन जब तक आरोपी के घर पहुंचे तब तक वह गायब हो गया था. इसके बाद परिवार ने बनमनखी SDOP से मिलकर सारी बात बताई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe