Homeराज्यमुजफ्फरपुर में युवक ने पत्नी को घर से निकाला, मां ने दामाद...

मुजफ्फरपुर में युवक ने पत्नी को घर से निकाला, मां ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराया केस

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर के रामपुर केश उर्फ मलाही पंचायत के खरिहानी गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद SSP ने थानेदार को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है. महिला के पिता ने दामाद पर FIR दर्ज करने के लिए पारु थाना में आवेदन दिया है.

महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जब पूजा अपने मायके वालों के साथ ससुराल लौटी तो उसके पति संजय राय ने उसे धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया. इसके बाद घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया और उसका सारा सामान भी गेट के बाहर सड़क पर फेंक दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला फुट फुट कर रोने लगी, लेकिन पति को थोड़ा भी दिल नही पसीजा और गेट बंद कर दिया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. जगन्नाथ पुर निवासी महिला के पिता अवधेश ने बताया कि उसकी पुत्री पूजा कुमारी की शादी 2013 में संजय से हुई थी. चार साल तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद दामाद संजय व ससुराल के अन्य लोगो ने पूजा के साथ मारपीट करने लगा. ऐसे में लगातार प्रताड़ित होता और बेटी के साथ मारपीट की वजह से अवधेश अपनी पुत्री को घर लेकर चले गए. जब भी पूजा घर आती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी.

महिला के पिता अवधेश ने बताया कि बुधवार को पूजा को लेकर मायके वाले संजय के घर पहुंचे तो उसने उसे धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया और फिर घसीटते हुए घर से बाहर कर दिया. साथ ही उसका सारा सामान घर से बाहर फेंक दिया. पूजा एक बेटी को लेकर दर दर की ठोकर खा रही है. पीड़ित की मां ने बताया की शादी के 12 साल हो गए हैं, शुरुआती 4 सालों तक सब कुछ ठीक-ठाक था. हालांकि उसके बाद से दामाद ने बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी और बेटी को घर में रखने के लिए तैयार नहीं थे. जब भी पूजा ससुराल जाती थी तो दामाद बेटी के साथ मारपीट करता है. पूजा कहती है कि वह अपने पति के साथ ही रहेगी लेकिन दामाद तैयार नहीं हो रहा है. साथ ही वह ऐसा करने की वजह भी नहीं बता रहा है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe